इन देशों में महंगी संपत्तियां
दरअसल, पीएनबी स्कैम के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चैकसी के पास कई देशों में महंगी संपत्तियां बताई जा रही हैं। इन संपत्तियों की सही रिपोर्ट लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने 13 देशों की सरकार से संपर्क साधा था। ईडी ने इसके लिए उन देशों को लेटर आॅफ रोगेटरी भी जारी किया था। इन देशों में अमरीका, सिंगापुर, चीन, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, ब्रिटेन, दुबई, रूस व बेल्जियम शामिल बताए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि हांगकांग के अधिकारियों से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
1,300 करोड़ रुपये के और फर्जीवाड़े का आरोप
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमने हांगकांग में अधिकारियों से नीरव मोदी को भारत को सौंपने का आग्रह किया है। बताया था कि भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है। हमे अभी उनके जवाब का इंतजार है। कुमार ने यह भी बताया कि वहां स्थित भारतीय मिशन के मुताबिक, न्याय विभाग भारत की ओर से मोदी की गिरफ्तारी के अस्थायी आदेश की मांग की जांच कर रहा है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरापी हैं। उनके ऊपर 1,300 करोड़ रुपये के और फर्जीवाड़े का आरोप है। इससे पहले संसद को सूचित किया गया था कि नीरव मोदी हांगकांग में हैं।