scriptफीमेल डांसरों को बिना कपडों के नचवाने पर उतारू हुई भीड़, बात न मानने पर देने लगे धमकियां और फिर… | people forced to girls for dance without clothes in kamrup,2 arrested | Patrika News
गुवाहाटी

फीमेल डांसरों को बिना कपडों के नचवाने पर उतारू हुई भीड़, बात न मानने पर देने लगे धमकियां और फिर…

आयोजकों की ओर से यह दावा किया गया था कि महिला डांसर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से आ रही हैं और नग्न डांस करेंगी…

गुवाहाटीJun 10, 2019 / 07:51 pm

Prateek

dance

फीमेल डांसरों को बिना कपडों के नचवाने पर उतारू हुई भीड़, बात न मानने पर देने लगे धमकियां और फिर…

(गुवाहाटी): असम के कामरूप जिले में एक धार्मिक त्यौहार पर आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने महिला डांसरों को नग्न कर डांस कराने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख खान और सुबहान खान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी महिला डांसरों द्वारा कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर के बाद हुई।


मिली जानाकरी के अनुसार मामला छायागांव पुलिस स्टेशन के तहत असोलपारा गांव का है। एफआईआर के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान जब स्टेज पर महिला डांसर नाच रही थीं, तो वहां मौजूद 500 से ज्यादा लोग उन पर नग्न होकर नाचने का दबाव डालने लगे और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह से उन लोगों ने अपनी जान बचाई। इस दौरान उनके वाहनों पर लोगों ने पत्थरबाजी भी की। इन लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने कार्यक्रम के टिकट बहुत ही महंगे दरों पर बेचे थे। साथ ही यह दावा किया था कि महिला डांसर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से आ रही हैं और नग्न डांस करेंगी। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Guwahati / फीमेल डांसरों को बिना कपडों के नचवाने पर उतारू हुई भीड़, बात न मानने पर देने लगे धमकियां और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो