मिली जानाकरी के अनुसार मामला छायागांव पुलिस स्टेशन के तहत असोलपारा गांव का है। एफआईआर के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान जब स्टेज पर महिला डांसर नाच रही थीं, तो वहां मौजूद 500 से ज्यादा लोग उन पर नग्न होकर नाचने का दबाव डालने लगे और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह से उन लोगों ने अपनी जान बचाई। इस दौरान उनके वाहनों पर लोगों ने पत्थरबाजी भी की। इन लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने कार्यक्रम के टिकट बहुत ही महंगे दरों पर बेचे थे। साथ ही यह दावा किया था कि महिला डांसर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से आ रही हैं और नग्न डांस करेंगी। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।