क्राइम

‘पठानकोट हमले के संबंध में पाक ने हिरासत में लिए कुछ संदिग्ध’

एनआईए के महानिरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले की जांच से जुड़े विवरण भी उसके साथ साझा किए हैं

Mar 30, 2016 / 11:05 pm

जमील खान

NIA

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकी हमले के संबंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एनआईए के महानिरीक्षक संजीव कुमार ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले की जांच से जुड़े विवरण भी उसके साथ साझा किए हैं। पाकिस्तान ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।

हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, हम सबूत और दस्तावेज साझा करके पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल(जेआईटी) के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। वे गवाहों से पूछताछ भी कर रहे हैं। इस बात पर सहमति बनी है कि हमें भी पाकिस्तान जाकर गवाहों से पूछताछ करने की अनुमति मिलेगी।

पाकिस्तान दल के साथ भारत ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयान सहित कई अहम और पुख्ता सबूत साझा किए हैं।

Hindi News / Crime / ‘पठानकोट हमले के संबंध में पाक ने हिरासत में लिए कुछ संदिग्ध’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.