3 माह पूर्व भी 2 फर्जी कॉल सेंटर किया गया था सील इस पहले 4 अगस्त को भी नोएडा पुलिस ने दूरसंचार विभाग की शिकायत पर सेक्टर-2 और सेक्टर-8 में छापा मारकर यहां चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटरों को सील कर दिया था। साथ ही संचालक को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में नोएडा जोन के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया था कि दूरसंचार विभाग के सहायक महानिदेशक कमल देव त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों से पुलिस को इनपुट मिला था कि नोएडा के दो स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है, जहां से फर्जी गेटवे बनाकर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अंतरराष्ट्रीय वॉइस कॉल ट्रांसफर की जाती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।