scriptमेट्रो स्‍टेशन के गेट पर युवक ने युवतियों को देखकर की यह गंदी हरकत और पीछे-पीछे पहुंच गया पुलिस चौकी तक | Noida Metro Station Sector 16 Eve Teasing With 2 Girls | Patrika News
नोएडा

मेट्रो स्‍टेशन के गेट पर युवक ने युवतियों को देखकर की यह गंदी हरकत और पीछे-पीछे पहुंच गया पुलिस चौकी तक

नोएडा के सेक्‍टर-16 मेट्राे स्‍टेशन पर दो युवतियों को देखकर कार सवार युवक ने की हरकत

नोएडाDec 24, 2018 / 03:01 pm

sharad asthana

Noida Sector 16 Metro Station

मेट्रो स्‍टेशन के गेट पर युवक ने युवतियों को देखकर की यह गंदी हरकत और पीछे-पीछे पहुंच गया पुलिस चौकी तक

नोएडा। वैसे तो मेट्रो स्‍टेशन पर काफी सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहती है लेकिन फिर से मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। नोएडा के सेक्‍टर-16 मेट्रा स्‍टेशन पर रविवार को एक वाकया हुआ, जिसके सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठ रहे हैं। वहां पर एक मीडियाकर्मी युवती और उसकी सहेली से अश्‍लील हरकत की। इतना ही नहीं आरोपी ने युवतियों को पीछा चौकी तक किया। वहां से वह गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

इस प्रधान ने अपने गांव की बदल दी आबोहवा, हर कोई कर रहा काम की तारीफ, देखें वीडियो

सेक्‍टर-16 मेट्रो स्‍टेशन पर हुई छेड़छाड़

मामला नोएडा सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह का है। बताया जा रहा है कि पीड़ि‍त युवती एक मीडिया हाउस में कार्यरत है। रविवार सुबह करीब 8 बजे वह अपनी सहेली के याथ सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर उतरी थी। पुलिस काे दी शिकायत के अनुसार, रविवार सुबह युवती अपनी सहेली के साथ मेट्रो स्टेशन के गेट एक से बाहर निकली था। उस दौरान गेट के बाहर एक युवक आल्टो कार में बैठा था। युवक ने दोनों युवतियों को देखकर अश्लील इशारें करने शुरू कर दिए। इसके साथ ही वह उन्‍हें अपने पास बुलाने लगा। युवतियों ने उसकी हरकत को नजरअंदाज को कर दिया और ऑफिस की तरफ जाने लगीं। युव‍क ने उनाक पीछा करना शुरू कर दिया। यह देखकर युवतियां शिकायत करने के लिए सेक्टर 19 पुलिस चौकी पहुंच गई। दोनों को पुलिस चौकी में जाता देख आरोपी वहां से भाग गया।
यह भी पढ़ें
 

VIDEO: सहम गए लोग टूट गया दशक से भी ज्यादा का रिकॉर्ड, इतना ठंडा रहा ये शहर, वीडियो देख कर कांप जाएंगे आप सड़कों पर ठिठुर रहे गरीब

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में कोतवाली सेक्‍टर 20 ने युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार नंबर की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Noida / मेट्रो स्‍टेशन के गेट पर युवक ने युवतियों को देखकर की यह गंदी हरकत और पीछे-पीछे पहुंच गया पुलिस चौकी तक

ट्रेंडिंग वीडियो