आपको बता दें निर्भया के माता-पिता की ओर से दोषियों जल्द डेथ वारंट जारी होने की याचिका दी गई है। कोर्ट ने जेल प्रशासन से चारों दोषियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
निर्भया के वकील ने कोर्ट से जल्द ही दोषियों के डेथ वारंट जारी करने की अपील की है। आपको बता दें कि निर्भया मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया है।
निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला कि भर आई मां की आखें, जाने किस दिन दी जाएगी फांसी
CAA Protest: मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्रों का धरना जारी, विरोध में लड़कियां भी शामिल
इस दौरान निर्भया के वकील ने कहा कि दोषियों को 14 दिन का वक्त दिया जाए। सुनवाई के दौरान जज ने पूछा कि जेल प्रशासन ने रिपोर्ट फाइल की? वकील ने कहा कि ऐसे मामलों में क्यूरेटिव पिटीशन दायर नहीं की जा सकती।
वहीं, सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में डेथ वारंट जारी किया जा सकता है। सरकारी वकील ने भी दोषियों को 14 दिन का समय दिए जाने की बात को सही बताया।
जज ने कहा कि आज दोषियों में से एक मुकेश के लिए कोई वकील पेश नहीं हुआ है।
CAA Protest: एनसीपी ने जलियांवाला बाग से की जामिया हिंसा की तुलना, अमित शाह को बताया जनरल डायर
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली गैंगरेप के दाषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत ने यह साफ कर दिया है कि इस मामले में हुई जांच में कोई खामी न नहीं है और आगे की कार्यवाही दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में की जाएगी।
वहीं, निर्भया मामले में मृत्युदंड की सजा पाए चार में से एक दोषी अक्षय की समीक्षा याचिका बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। दोषी अब राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल करेगा।