scriptनिर्भया गैंगरेप केस: गर्दन की नाप लेते ही जोर-जोर से रोने लगे चारों दोषी, शांत कराने को लेनी पड़ी काउंसलर की मदद | Nirbhaya gangrape case: Tihar jail started preparations for hanging | Patrika News
क्राइम

निर्भया गैंगरेप केस: गर्दन की नाप लेते ही जोर-जोर से रोने लगे चारों दोषी, शांत कराने को लेनी पड़ी काउंसलर की मदद

देश के चर्चित निर्भया गैंगरेप और मर्डर (Nirbhaya Gang Rape-Murder) केस
निचली अदालत के आदेशानुसार दोषियों को फांसी 22 जनवरी को फांसी दी जानी है
तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी निर्भया के दोषियों को फांसी देने की तैयारियां शुरू कर दी

Jan 16, 2020 / 09:50 am

Mohit sharma

b.png

निर्भया गैंगरेप केस: गर्दन की नाप लेते ही जोर-जोर से रोने लगे चारों दोषी

नई दिल्‍ली। देश के चर्चित निर्भया गैंगरेप और मर्डर ( Nirbhaya Gang Rape case ) केस में जैसे-जैसे फांसी पर लटकाए जाने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चारों दोषियों की दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं।

निचली अदालत के आदेशानुसार चारों दोषियों को फांसी 22 जनवरी को फांसी दी जानी है।

वहीं, फांसी की तारीफ मुकर्रर होते ही तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) प्रशासन ने भी निर्भया के दोषियों को फांसी देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ओडिशा: कटक में पटरी से उतरी उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कई यात्री घायल

b4.png

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फांसी की सजा देने के लिए जेल प्रशासन ने चारों दोषियों के गले की नाप ली है।

इस दौरान जैसे ही प्रशासन की ओर से यह प्रक्रिया पूर्ण की गई, तो चारों दोषी ( अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, मुकेश सिंह और पवन गुप्‍ता ) आपा खो बैठे और फूट-फूट कर रोने लगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही जेल प्रशासन ने चारों दोषियों के गले की नाप ली तो वह जोर-जोर से रोने लगे। यहां तक कि उनको चुप कराने के लिए जेल प्रशासन को काउंसलों का सहारा लेना पड़ा।

बताया गया कि जेल प्रशासन को डर है कि इन हालातों में दोषी कोई गलत कदम न उठा लें, लिहाजा उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।

 

Hindi News / Crime / निर्भया गैंगरेप केस: गर्दन की नाप लेते ही जोर-जोर से रोने लगे चारों दोषी, शांत कराने को लेनी पड़ी काउंसलर की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो