क्राइम

विस्फोट कर ध्वस्त किया जाएगा नीरव मोदी का आलीशान बंगला, 58 अन्य इमारतें भी चिह्नित

पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का बंगला अब ध्वस्त होने जा रहा है। मोदी के अलीबाग स्थित 30,000 वर्ग फीट में फैले इस बंगलने को जमींदोज करने के लिए विस्फोट का सहारा लिया जाएगा।

Mar 06, 2019 / 06:22 pm

Mohit sharma

PNB Fraud Nirav Modi: ED Seized Property in Rajasthan

नई दिल्ली। पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का बंगला अब ध्वस्त होने जा रहा है। मोदी के अलीबाग स्थित 30,000 वर्ग फीट में फैले इस बंगलने को जमींदोज करने के लिए विस्फोट का सहारा लिया जाएगा। हाई कोर्ट के आदेश के बाद बंगले को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि आदेश के अनुपालन में ज‍िला प्रशासन ने बुलडोजर का प्रयोग करते हुए बंगले को ढ़हाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसलिए अब इसके लिए विस्फोटक पदार्थ का सहारा लिया जाएगा।

दिल्ली: संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे फेसबुक के शीर्ष अधिकारी, पारदर्शिता पर होगी बातचीत

ऐसे 58 अन्य निजी इमारतों को भी चिह्नित किया

सरकार और कोर्ट की कार्रवाई के बाद नीरव मोदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट के आदेश के बाद अब महाराष्ट्र के रायगढ़ में मौजूद नीरव मोदी के अवैध बंगले को सरकार गिराने जा रही है। इसके लिए सरकार को हाईकोर्ट से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है। इसके साथ उसके आसपास के इलाकों में ऐसे 58 अन्य निजी इमारतों को भी चिह्नित किया गया, जिन पर कार्रवाई की जानी हैं। अवैध रूप से बनाई गई इन इमारतों को भी नष्ट करने का नोटिस भेजा जा चुका है।

हिमाचल प्रदेश: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए राख

 

https://twitter.com/ANI/status/1103230837569536001?ref_src=twsrc%5Etfw

बाजार मूल्य 147,22 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि ईडी ने नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धाराओं के तहत की गई है। ईडी के अनुसार ईडी ने मुंबई और सूरत में स्थित चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया , जिसमें आठ कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषण, पेटिग और अचल संपत्तियां शामिल हैं और जिनका बाजार मूल्य 147,22 करोड़ रुपये है, जो नीरव मोदी और उसके समूह की सहयोगी कंपनियों के स्वामित्व वाली हैं।

Hindi News / Crime / विस्फोट कर ध्वस्त किया जाएगा नीरव मोदी का आलीशान बंगला, 58 अन्य इमारतें भी चिह्नित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.