दिल्ली: संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे फेसबुक के शीर्ष अधिकारी, पारदर्शिता पर होगी बातचीत
ऐसे 58 अन्य निजी इमारतों को भी चिह्नित किया
सरकार और कोर्ट की कार्रवाई के बाद नीरव मोदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट के आदेश के बाद अब महाराष्ट्र के रायगढ़ में मौजूद नीरव मोदी के अवैध बंगले को सरकार गिराने जा रही है। इसके लिए सरकार को हाईकोर्ट से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है। इसके साथ उसके आसपास के इलाकों में ऐसे 58 अन्य निजी इमारतों को भी चिह्नित किया गया, जिन पर कार्रवाई की जानी हैं। अवैध रूप से बनाई गई इन इमारतों को भी नष्ट करने का नोटिस भेजा जा चुका है।
हिमाचल प्रदेश: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए राख
बाजार मूल्य 147,22 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि ईडी ने नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धाराओं के तहत की गई है। ईडी के अनुसार ईडी ने मुंबई और सूरत में स्थित चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया , जिसमें आठ कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषण, पेटिग और अचल संपत्तियां शामिल हैं और जिनका बाजार मूल्य 147,22 करोड़ रुपये है, जो नीरव मोदी और उसके समूह की सहयोगी कंपनियों के स्वामित्व वाली हैं।