NIA ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा और पंजाब के 8 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में NIA ने बंबीहा सिंडिकेट को चला रहे लक्की पटियाल के अलावा कुख्यात बदमाश कौशल चौधरी का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर का भी नाम शामिल था। ये सभी गैंगस्टर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इनमें कुछ विदेश में छुपकर पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा और पंजाब के 8 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में NIA ने बंबीहा सिंडिकेट को चला रहे लक्की पटियाल के अलावा कुख्यात बदमाश कौशल चौधरी का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर का भी नाम शामिल था। ये सभी गैंगस्टर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इनमें कुछ विदेश में छुपकर पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
यह भी पढ़ें
Bihar Crime: रील्स बनाती थीं… गाना गाने का था शौक, 12 दिन से दो सगी बहनें लापता, अबतक नहीं मिला कोई सुराग
किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था संदीपगौरतलब है कि इसपर मारपीट, रंगदारी वसूलने, हत्या के कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले बदमाश संदीप के अवैध तरीके से बनाए गए घर पर कार्रवाई की थी। साल 2019 में गुरुग्राम में हुए जेडी हत्याकांड मामले में भी संदीप ने अहम भूमिका निभाई थी। इस बार भी संदीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गुरुग्राम के सेक्टर-38 पहुंच रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।