जानकारी के मुताबिक नासिक के देओला इलाके में मंगलवार शाम को एक बस और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन एक कुएं में घुस गए। इस वीभत्स सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में नासिक ग्रामीण के एसपी आरती सिंह ने मंगलवार शाम को कहा कि 9 शव बरामद कर लिए गए हैं और 18 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। राहत बचाव कार्य जारी है और मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं।
वहीं, शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई थी कि हादसे में कम से कम तीन लोगों की जानें चली गईं और 18 घायल हो गए थे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
फडणवीस ने इस संबंध में एक ट्वीट कर लिखा, “बहुत चौंकाने वाली घटना। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायल मुसाफिरों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
बताया जा रहा है यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस मालेगांव से कलवान की ओर जा रही थी। कथितरूप से बस का पिछला टायर फट गया, जिसके बाद इसके चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और रिक्शे से टक्कर के बाद यह पास के एक कुएं में घुस गई।