बदमाशों ने इस घटना को विक्रोली इलाके में अंजाम दिया। वहीं, जाधव को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुछ बदमाशों ने नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर हमला कर दिया था।
हालांकि इस हमले में जोशी बाल-बाल बच गए।
दिल्ली: हाड कंपाने वाली ठंड की जद में राजधानी, कोहरे ने थामी ट्रैफिक की रफ्तार
वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब वह नागपुर के वर्धा रोड के एम्प्रेस प्यालेस हॉल के पास अपनी कार से जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम मंगलवार आधी रात को दिया गया। वहीं, शहर के मेयर पर हुए जानलेवा हमले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
निर्भया के मुजरिमों को तिहाड़ जेल ने थमाया अंतिम नोटिस, जानें कब लगेगी फांसी?
चौंकाने वाली बात यह है कि मेयर पर हमला ऐसे समय हुआ जब शहर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और सीएम उद्धव ठाकरे से लेकर पूरी कैबिनेट यहां आए हुए हैं।
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में चूक पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशाना लगाती है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।