scriptमहादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर मुंबई पुलिस का एक्शन, प्रमोटर सहित 32 लोगों पर केस दर्ज | Mumbai police book 32 people in Mahadev betting app fraud | Patrika News
क्राइम

महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर मुंबई पुलिस का एक्शन, प्रमोटर सहित 32 लोगों पर केस दर्ज

Mahadev Betting App: आरोपी सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अन्य को हर महीने हवाला लेनदेन के माध्यम से पैसे मिलते थे।

Nov 13, 2023 / 04:30 pm

Dinesh Dubey

Mahadev App Case

Mahadev Betting App

Mahadev Betting App Fraud: मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गैंबलिंग (जुए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दो बड़े बिजनेसमैन के नाम भी शामिल किये गये हैं।
पुलिस ने माटुंगा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत के आधार पर महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभ सोनी समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी सैलरी

बनकर ने दावा किया है कि ऐप के जरिये लोगों से 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने इस ऐप के जरिए जुआ और अन्य गेम खेलकर करोड़ों की अवैध कमाई की है। जिसके आधार पर माटुंगा पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अन्य को हर महीने हवाला लेनदेन के माध्यम से पैसे मिलते थे। इससे पहले, नोएडा पुलिस ने महादेव ऐप मामले में 18 आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट की जांच कर रहा है। इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के प्रमोटर कथित तौर पर विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों की मदद से पूरे भारत में काला कारोबार चला रहे हैं। ईडी पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध आय जब्त कर चुका है। मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Crime / महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर मुंबई पुलिस का एक्शन, प्रमोटर सहित 32 लोगों पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो