Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक मौलाना साद शुक्रवार को दोपहर के समय अबू बकर मस्जिद में नमाज पढ़ने आया था और कुछ ही देर में वापस चला गया। वहीं, मौलाना का वीडियो और तस्वीर सामने आते ही दिल्ली पुलिस तुरंत एक्टिव मोड़ में आ गई है। पुलिस ने वीडियो से जुड़े मामले में जानकारी जुटा रही है। इस दौरान पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जाकिर नगर में मौलाना साद के साथ कौन-कौन लोग दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मौलाना साद का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब उस पर दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में भारी संख्या में भीड़ जुटाने और साथ ही कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने कहा था कि निजामुद्दीन मरकज में इकठ्ठा हुए लोगों ने देश भर में 4,000 लोगों को कोरोना संक्रमित किया था। मार्च में आयोजित तबलीगी जमात के इस मरकज में देश विदेश से सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे। जिनमें से अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।