क्राइम

Delhi में दिखाई दिया Maulana Saad, अबू बकर मस्जिद में पढ़ने आया था जुमे की नमाज

Tablighi Jamaat के मुखिया Maulana saad को लेकर बड़ी खबर आई सामने
Maulana saad की एक तस्वीर और CCTV वीडियो सामने आया
वीडियो में Maulana saad एक मस्जिद से बाहर निकलता दिखाई दिया

Jun 13, 2020 / 06:44 pm

Mohit sharma

Delhi में दिखाई दिया Maulana Saad, अबू बकर मस्जिद में पढ़ने आया था जुमे की नमाज

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के लिए सिर दर्द बने तबलीगी जमात ( Tablighi Jamaat ) मौलाना साद ( Maulana saad ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मौलाना साद की एक तस्वीर और CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में Maulana saad एक मस्जिद से बाहर निकलते दिखाई पड़ रहा है । दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के जाकिर नगर पश्चिम ( Zakir Nagar West ) इलाके की है और मौलाना साद ने शुक्रवार को अबू बकर मस्जिद ( Abu Bakr Mosque) में नमाज पढ़ी थी। वीडियो में मौलाना साद ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।

Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक मौलाना साद शुक्रवार को दोपहर के समय अबू बकर मस्जिद में नमाज पढ़ने आया था और कुछ ही देर में वापस चला गया। वहीं, मौलाना का वीडियो और तस्वीर सामने आते ही दिल्ली पुलिस तुरंत एक्टिव मोड़ में आ गई है। पुलिस ने वीडियो से जुड़े मामले में जानकारी जुटा रही है। इस दौरान पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जाकिर नगर में मौलाना साद के साथ कौन-कौन लोग दिखाई दे रहे हैं।

Coronavirus के मामलों में Britain को पछाड़ चौथे स्थान पर पहुंचा India, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस

गौरतलब है कि मौलाना साद का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब उस पर दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में भारी संख्या में भीड़ जुटाने और साथ ही कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने कहा था कि निजामुद्दीन मरकज में इकठ्ठा हुए लोगों ने देश भर में 4,000 लोगों को कोरोना संक्रमित किया था। मार्च में आयोजित तबलीगी जमात के इस मरकज में देश विदेश से सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे। जिनमें से अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Hindi News / Crime / Delhi में दिखाई दिया Maulana Saad, अबू बकर मस्जिद में पढ़ने आया था जुमे की नमाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.