महाराष्ट्र: मुख्य सचिव ने रश्मि शुक्ला पर दी अपनी रिपोर्ट, वाजे को मुंब्रा क्रीक ले गई NIA
जानकारी के अनुसार एनआईए टीम सचिन वाजे को मुंबई के बांद्रा कुरला कॉम्पेक्स के पास मिठी नदी के पुल पर लेकर पहुंची। इस दौरान टीम ने मनसुख हिरेन डेथ केस में वाजे से सवाल-जवाब भी किए। Team के साथ मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने नदी से कंप्यूटर सीपीयू और गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ अन्य सामान बरामद किया।
NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर ‘सुपर कॉप’ बनना चाहते थे सचिन वाजे
आपको बता दें कि मनसुख मर्डर केस मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली गाड़ी के साथ जुड़ा हुआ है। जो विस्फोटक से लैस जो गाड़ी एंटीलिया के बाहर मिली, वो मनसुख हिरेन की ही थी। जिसके तार मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे से जुड़े हैं।