क्राइम

Adipurush: नहीं थम रहा आदिपुरुष का विरोध, मनोज मुंतशिर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Adipurush row: विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

Jun 20, 2023 / 09:23 am

Shivam Shukla

Manoj Muntashir security increased

Adipurush row: देश के पॉपुलर एक्टर प्रभास स्टारर आदिपुरुष का विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म के डायलॉग्स फैन की आस्था को आहत किये हैं। इसी बीच फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग
बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरु हो गया। लोग इसके खिलाफ सोशल मीडिया विरोध करने लगे हैं। वहीं कई जगहों पर प्रदर्शन के साथ इसको बैन करने की भी मांग उठ रही है। वहीं विवाद उग्र होता और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फैंस के सामने आकर फिल्म के डायलॉग बदलने की बात कही है।

यह भी पढ़ें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत 3 पर मामला दर्ज, शो की एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

भाषा को लेकर मचा बवाल
मालूम हो कि फिल्म की भाषा और सीता मां की साड़ी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की भाषा से हमारी आस्था को ठेस पहुंची है। लोग फिल्म के बुक टिकट को कैंसिल कर रहे हैं। हालांकि बताया यही जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 500 से 600 करोड़ रुपये के बीच है, लेकिन फिल्म का स्तर से लोगों को रास नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें

Crime News: अतीक के गुर्गों ने पैसा लेकर नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, बंधक बनाकर की मारपीट, मामला दर्ज

Hindi News / Crime / Adipurush: नहीं थम रहा आदिपुरुष का विरोध, मनोज मुंतशिर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.