मेट्रो कर्मचारियों ने दी हड़ताल की धमकी, 30 जून को ठप हो सकती हैं सेवाएं
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो छात्राएं पिछले 17 जून को स्कूल से घर लौटते समय गायब हो गईं थी। परिजनों की खोजबीन के बाद भी छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने छात्राओं को 20 जून को बरामद कर लिया। छात्राओं से जब उनके गायब होने का कारण पूछा गया तो सबके होश उड़ गए। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उनके साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ है। हालांकि शुरुआत में तो छात्राएं शर्म और बदमानी के डर से पुलिस से सच छिपाती रही, लेकिन बाद में एक छात्रा टूट गई और उसने पुलिस को अपने साथ घटी जुल्म की पूरी कहानी बताई।
दिल्ली में बारिश के बाद 2 डिग्री तक गिर गया पारा, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो और भारतीय दंड विधान मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई करते हुए पंजाब के भटिंडा से तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार हो सकता है कि युवकों और छात्राओं के संबंध दोनों की मर्जी से बने हों, लेकिन पीड़िता के नाबालिग होने के चलते इसको दुष्कर्म की श्रेणी में ही रखा जाएगा। पुलिस को अभी दो और आरोपियों की तलाश है। पुलिस ने पंजाब निवासी तीनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया है।