ताजा मामला उत्तरी दिल्ली ( North Delhi ) से जुड़ा है। यहां विजयनगर इलाके में मणिपुर की एक लड़की को कोरोना कहकर उसके मुंह पर थूकने की घटना सामने आई है।
कोरोना वायरस को लेकर सरकार का एक और बड़ा कदम, अब हवाई यात्रा पर भी लगाई रोक
दरअसल, उत्तरी दिल्ली में एक शख्स का मणिपुर निवासी एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि शख्स ने महिला को कोरोना कहकर उसके उपर थूक दिया।
जिसके बाद वह शख्स बाइक पर बैठ मौके से फरार हो गया। मामला सामने तब आया जब पीड़िता ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सोशल मीडिया पर पीड़ता की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
कोविड—19: जानें जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद अब भारत ने उठाए क्या जरूरी कदम?
जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ एक मुहिम शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स घटना की निंदा कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब देश की राजधानी में ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई हो।
इससे पहले सोशल मीडिया पर उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के कुछ छात्रों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि उनको कोरोना कहना बंद किया जाए।