मामला गौर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास का है, जहां कई गांव के रहने वाला युवक विशाल सब्जी लेने के लिए बाइक से निकला था। पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मामला दोनों ओर से पुलिस तक पहुंचा। युवक का दावा था कि उसे रास्ते में रोककर उसकी पिटाई की गई है। उसका आरोप है कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और हमला करने वाले दबंगों की शिकायत पर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित युवक विशान को जब थाने से न्याय नहीं मिला तो वह अपना सबूत के तौर पर टूटा हुआ दांत लेकर एसपी आफिस जाना पड़ा।
By Satish Srivastava