क्राइम

अमृतसर के बाद अब यहां हुआ रेल हादसा, इतने लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, मचा हड़कंप

अमृतसर के बाद अब इस जगह हुआ रेल हादसा।

Oct 29, 2018 / 02:29 pm

Kaushlendra Pathak

अमृतसर के बाद अब यहां हुआ रेल हादसा, इतने लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। अभी अमृतसर रेल हादसा का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और भीषण हादसा सामने आ गया है। ताजा मामला है राजधानी दिल्ली का, जहां ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नागलोई में हुआ यह भीषण हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह सवा सात बजे दिल्ली के नागलोई में हुआ। नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे थे कि तभी ट्रेन संख्या 12446 बीकानेर दिल्ली एक्सप्रेस आ गई और तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। कहा जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे थे। हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। साथ ही वे लोग कहां के रहने वाले थे इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि दशहरे में अमृतसर में भीषण रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस घटना की भी जांच चल रही है। लेकिन, यह अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है।इस घटना के लिए सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Hindi News / Crime / अमृतसर के बाद अब यहां हुआ रेल हादसा, इतने लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.