केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के बयान पर विजय माल्या का पलटवार, पूछा- आखिर कहां नहीं था इरादा?
दरअसल, आरोपी निखिल पुलिस को बार-बार गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए पुलिस उससे पूछताछ के लिए उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस ने निखिल से क्राइम सीन से जुड़ी एक-एक जानकारी हासिल की। जिसके बाद पुलिस उसको लेकर आरआर हॉस्पिटल और फिर साकेत स्थित उसके आवास पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने घटना के समय निखिल द्वारा पहने गए कपड़ों को भी बरामद करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ न लग सकी।
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
वहीं पुलिस जानकारी में एक तरफा प्यार की बात भी सामने आई है। दरअसल, पुलिस को यह बात किसी और ने नहीं, बल्कि शैलजा के भाई ने बताई है। कुछ ऐसी ही बात शैलजा की बहन सुकरण कालिया ने भी बताई है। उनका कहना है कि शैलजा की प्रेम प्रसंग वाली बात गलत है। शैलजा द्विवेदी का वैवाहिक जीवन सुखी था और उसके बहनोई मेजर अमित द्विवेदी उसे बेहद प्यार करते थे। आज तक शैलजा और अमित में कभी कोई विवाद नहीं हुआ था।