हीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एक और गर्लफ्रेंड
इस बीच पुलिस ने मेजर हांडा को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अपने साथ आॅफिस की पत्नी शैलजा के अलावा भी शादीशुदा निखिल हांडा की एक युवती से संबंध है। निखिल की यह गर्लफ्रेंड दिल्ली के पटेलनगर में रहती है। पुलिस ने खुलासा किया है कि शैलजा द्विवेदी की हत्या करने करने के बाद उसने इसकी जानकारी सबसे पहले फोन पर अहली दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को दी थी। यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने निखिल की गर्लफ्रेंड के साथ ही पूछताछ की है, जिसमें कई अहम जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है।
जम्मू: भाजपा विधायक पर लगा पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी के अपहरण का आरोप, हुआ यह खुलासा
चार दिन की रिमांड पर निखिल हांडा
पटियाला हाउस कोर्ट में निखिल की पेशी के दौरान पुलिस ने अदालत से चार दिन की रिमांड की मांग रखी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शैलजा की हत्या के बाद निखिल किस-किस के संपर्क में था, इस संबंध में अभी उससे और पूछताछ की जानी है। कोर्ट ने पुलिस की मांग का स्वीकार करते हुए उसको चार दिन की रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।