बता दें कि महेश मांजरेकर ने मुंबई पुलिस में अगस्त, 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी कि अबु सलेम गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति उन्हें संदेश भेजकर 35 करोड़ रुपये देने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को इस मामले की जांच सौंपी गई थी।
इस मामले में महेश मांजरेकर ने आरोप लगाया था कि खुद को 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले के दोषी अबू सलेम के गिरोह का सदस्य बताते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर संदेश भेजकर 35 करोड़ रुपए की मांग की है। मामाले की गंभीरता और उगाही से जुड़े होने की वजह से इस मामले को एक्सटॉर्सन सेल को जांच के लिए भेज दिया गया था।