क्राइम

महाराष्ट्र: मामूली विवाद पर एक युवक ने दूसरे की हत्या कर शव के 200 टुकड़े किए, मची सनसनी

पैसों की लेन-देन को लेकर दो युवकों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी।

Jan 24, 2019 / 09:46 pm

Anil Kumar

महाराष्ट्र: मामूली विवाद पर एक युवक ने दूसरे की हत्या कर शव के 200 टुकड़े किए, मची सनसनी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई से एक ऐसी खबर सामने आई है जो बहुत ही डरावनी और सनसनीखेज मामला है। दरअसल पैसों की लेन-देन को लेकर दो युवकों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी। सबसे डरावनी तस्वीर यह रही कि युवक ने शव के 200 टुकड़े कर उसे टॉयलेट में फ्लश कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने सात दिन के लिए उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

तीन शिक्षकों को रेप के आरोप में काटनी पड़ी 3 वर्ष जेल की सजा, अब साबित हुए निर्दोष

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि आरोपी 42 वर्षीय पिंटू शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि मीरा रोड के रहने वाले 58 वर्षीय गणेश कोलदकर एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था। 6 महीने पहले गणेश ने उससे एक लाख रुपए उधार लिए थे। पिंटू ने 40 हजार रुपए लौटा दिया था। बाकी के पैसे लौटाने के लिए पिंटू ने 16 जनवरी को उसे अपने विरार स्थित फ्लैट पर बुलाया था। पैसों के लेनदेन को लेकर इस बीच दोनों में झगड़ा हो गया। बता दें कि झगड़े के बीच पिंटू ने गणेश का सिर फर्श पर पटक दिया। इससे गणेश के सिर से तेजी से खून निकलने लगा। जब उसे एहसास हुआ कि गणेश मर गया है तो वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद अगले दिन उसने लोहा काटने की आरी लेकर गणेश के शव को 200 छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर टॉयलेट से फ्लश कर दिया। बाकी शव की हड्डियों और सिर को उसने नजदीकी नाले में बहा दिया। लेकिन बिल्डिंग की सीवर लाइन में शव के टुकड़े फंस गए, जिसके कारण नाली जाम हो गया। जब नाली को साफ करने के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया तो मामला सामने खुलकर आ गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर शुरुआती जांच की और फिर आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया।

 

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / Crime / महाराष्ट्र: मामूली विवाद पर एक युवक ने दूसरे की हत्या कर शव के 200 टुकड़े किए, मची सनसनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.