क्राइम

महाराष्ट्र: अमरावती में शिवसेना नेता समेत 3 लोगों की हत्या, कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शिवसेना नेता समेत तीन लोगों की हत्या
यह घटना अमरावती के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग से जुड़ी है
घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव, प्रशासन ने इलाके में लगा दिया कर्फ्यू

Oct 01, 2019 / 12:09 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शिवसेना नेता समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है।

यह घटना अमरावती के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग से जुड़ी बताई जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।

शिवसेना ने ‘चंद्रयान-2 से कर डाली आदित्य ठाकरे की तुलना, कहा— 21 अक्टूबर को मिलेगी सफलता

 

शिवसेना नेता की हत्या

जानकारी के अनुसार अमरावती के परातवाड़ा इलाके में श्यामा पहलवान नंदवंशी नाम के शिवसेना नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

यह घटना सोमवार दोहपर 12:30 घटी। शिवसेना नेता की हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग सड़कों पर आकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों ने मृतक नंदवशी की एक स्थानीय युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी।

हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई कि हत्या में उसी युवक का हाथ है।

देश में आर्थिक मंदी पर स्वामी की मोदी को सलाह— अर्थशास्त्रियों को डराना बंद करे सरकार

c2.png

वहीं, शिवसेना नेता की हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ शुरू कर दी।इसके चलते दुर्रानी चौराहा और लक्कड़ बाजार इलाकों में दो लोगों की मौत हो गई।

क्षेत्र में फैले तनाव को देखते हुए पुलिस ने अचलपुर व फरवाड़ा समेत कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया और 6 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Crime / महाराष्ट्र: अमरावती में शिवसेना नेता समेत 3 लोगों की हत्या, कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.