लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बयान— कांग्रेस हारी तो देंगे इस्तीफा
तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर हमला करने का आरोप
वहीं, भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर भाजपा नेताओं की गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि यह घटना नगरबाजार में उस समय घटी जब दमदम लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी समिक भट्टाचार्य और मुकुल रॉय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक घर में बैठे थे। तभी अचानक कथित रूप से टीएमसी समर्थकों ने घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों पर हमला बोल दिया।
बंगाल हिंसा: चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, TMC पर कार्रवाई की मांग
मुकुल रॉय पर साजिश रचने का आरोप
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद स्थानीय लोग लोग एक मकान के सामने जमा हो गए। लोगों ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता मुकुल राय मकान के भीतर सीपीएम नेताओ के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे।