क्राइम

नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

यह हादसा डीडीए फ्लैट्स बनाने वाली कंपनी की साइट पर हुआ है। साइट पर हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी थी।

Oct 29, 2018 / 10:33 pm

प्रीतीश गुप्ता

नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नरेला में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट का तार टूटने के चलते बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई। तार टूटने से लिफ्ट नीचे गिर गई। इस मामले में इमारत बना रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा डीडीए फ्लैट्स बनाने वाली कंपनी की साइट पर हुआ है। साइट पर हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी थी।
आईपीसी की दो धाराओं में दर्ज हुआ केस

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। हादसे के समय मजदूर लिफ्ट से सामान लेकर आ रहे थे। अचानक कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से लिफ्ट सीधे नीचे आकर गिर पड़ी। दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-A और 287 का केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Crime / नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.