scriptलेखपाल ने देश की इस बड़ी शख्सियत को लेकर की नीच हरकत, मामला हुआ दर्ज | Lekhpal posts controversial photo of PM Modi on FB in Gonda | Patrika News
गोंडा

लेखपाल ने देश की इस बड़ी शख्सियत को लेकर की नीच हरकत, मामला हुआ दर्ज

अब नया मामला मनकापुर में सामने आया है जहां एक लेखपाल ने फेसबुक पर विवादित टिप्पड़ी की तो एक अधिवक्ता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

गोंडाMar 10, 2018 / 03:57 pm

Abhishek Gupta

Gonda map

Gonda map

गोण्डा. बार-बार कार्यवाई होने के बावजूद आखिरकार सरकारी कर्मचारी क्यों नहीं मान रहे कि राजनेताओं पर आपत्तिजनक व्यंग करना गलत है? पिछले वर्ष कर्नलगंज के एक सरकारी कर्मचारी द्वारा अधिकारियों के व्हाटसअप ग्रुप पर व्यंग किया था, जिसके विरुद्ध कार्यवाई की गई थी। अब नया मामला मनकापुर में सामने आया है जहां एक लेखपाल ने फेसबुक पर विवादित टिप्पड़ी की तो एक अधिवक्ता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
क्या है मामला-

जिले के मनकापुर कोतवाली में नियम कानून को ताक पर रखने वाले लेखपाल ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने की। इसपर एक अधिवक्ता ने मनकापुर तहसील में तहरीर देकर उक्त लेखपाल पर विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करवाया है। बताते चलें कि मनकापुर तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रभात कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट से 8 मार्च 2018 को अधिवक्ता श्यामलाल शुक्ल निवासी पीलखाना मनकापुर के फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो गधे के रूप में शेयर की थी। अधिवक्ता ने जब प्रभात कुमार का अकाउंट प्रोफाइल खंगाला तो पता चला कि प्रधानमंत्री की अपमान जनक फोटो लगाने वाला राजस्व विभाग में कार्यरत है।
लेखपाल पद पर कार्यरत राज्य कर्मचारी ने अपने राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का जरा भी ध्यान नहीं रखा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लेखपाल रजिस्ट्रार कार्यालय में सम्बद्ध हैं। और काफी विवादित है इसके पूर्व भी वह कई बार चर्चा में रह चुका है।
अधिवक्ता श्रवणकुमार शुक्ल की लिखित सूचना पर कोतवाली मनकापुर से तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है। उक्त लेखपाल की इस हरकत की अधिवक्ता सहित भाजपाई व अन्य संगठनों ने कड़ी निन्दा की है। लोगों ने जिलाधिकारी से भी आरोपी लेखपाल को तत्काल निलंबित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में मनकापुर पुलिस ने 66 A और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उम्मीद है कि लेखपाल पर विभागीय जांच एंव कार्यवाई भी की जाएगी।

Hindi News / Gonda / लेखपाल ने देश की इस बड़ी शख्सियत को लेकर की नीच हरकत, मामला हुआ दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो