यह भी पढ़ें: CG Theft News: ट्रेलर चोरी करने वाले चार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, पेट्रोल पंप के पास से हुआ था गायब उनके पंप में मैनेजर के तौर पर राजेंद्र कुमार पटेल काम करता था। मेडिकल कारणों से अपने बेटे का इलाज कराने के लिए कुलविंदर बेंगलूरु चली गई थी। वापस आने पर पेट्रोल पंप का हिसाब-किताब चेक किया, तो उसमें 15 लाख रुपए का गबन पाया गया। इस संबंध में राजेंद से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि डेली ड्यूटी चार्ट में पेटीएम का पैसा बढ़ाकर लिखता था और उतने ही पैसों का पेट्रोल-डीजल कैश में बेच देता था।
इस तरह उसने जनवरी 2024 से अब तक 15 लाख रुपए का घोटाला किया। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।