क्राइम

निजी नर्सिंग होम में यूट्रस का ऑपरेशन कराने आई महिला की निकाल ली दोनों किडनी, सच सामने आते परिजनों के उड़े होश

Smuggling of Human Organs: निजी नर्सिंग होम से मानव अंगों की तस्करी का एक मामला बिहार से सामने आया है। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद संबंधित नर्सिंग होम पर केस दर्ज कर बिहार पुलिस छानबीन कर रही है।

Sep 10, 2022 / 04:40 pm

Prabhanshu Ranjan

kidneys Removed from Female Patient who came for uterus operation in Muzaffarpur Bihar

Smuggling of Human Organs: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मानव अंगों की तस्करी का एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यूट्रस का ऑपरेशन कराने आई महिला मरीज की दोनों किडनी निकाल ली गई। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद संबंधित नर्सिंग होम पर केस दर्ज किया गया है। बिहार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इधर संबंधित नर्सिंग होम के संचालकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खंडन किया है।

जानकारी के अनुसार मानव अंगों की तस्करी का यह आरोप बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित शुभकांत क्लिनिक पर लगा है। यह क्लिनिक मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओपी के बाजी कस्बे में स्थित है। बताया गया कि 33 साल की सुनीता देवी नामक महिला मरीज पेट दर्द से परेशान होकर शुभकांत क्लिनिक पर पहुंची थी। जहां डॉक्टरों ने कहा कि यूट्रस का ऑपरेशन करना होगा। डॉक्टर के कहे अनुसार सुनीता के परिजन ऑपरेशन को तैयार हो गए।

 


डॉक्टर के कहे अनुसार 30 हजार रुपए जमा करने के बाद 3 सितंबर को सुनीता का ऑपरेशन हुआ। लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की हालत और खराब हो गई। जिसके बाद उसके परिजन महिला को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) पहुंचे। जहां 5 सितंबर को पता चला कि उसकी दोनों किडनी निकाल ली गई हैं।

यह भी पढ़ें – मानव अंग तस्करी का बड़ा खेल, बांग्लादेशी नागरिकों की किडनी कारोबार का भंडाफोड़


पीएमसीएच में किडनी निकालने की बात सामने आते ही सुनीता के परिजनों के होश उड़ गए। फिर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने सुनीता के परिजनों की शिकायत पर शुभकांत क्लिनिक के संचालक पवन के खिलाफ ह्यूमन पार्ट्स ट्रांसप्लांट एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सुनीता के भाई अरुण ने बताया कि पेट में तेज दर्द से परेशान होकर सुनीता को इलाज के लिए नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। जांच के बाद यूट्रस निकालने की बात वहां कही गई। 3 सितंबर को बाहर से आए डॉक्टर ने सुनीता का ऑपरेशन किया। लेकिन, इसके बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी। तब नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उसे पटना ले जाने को कहा। पीएमसीएच में जांच में पता लगा कि दोनों किडनी निकाल ली गई है।

यह भी पढ़ें – मानव अंगों की तस्करी से पैसा जुटा रहा आईएसआईएस


इधर मामले की शिकायत सामने आने के बाद मुजफ्फर सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने कहा कि सकरा PHC प्रभारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। इधर पुलिस ने बताया कि उक्त क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर नर्सिंग होम संचालक पवन का कहना है यूट्रस के अलावा राइट और लेफ्ट ओवरी का ऑपरेशन हुआ था। यूट्रस और दोनों ओवरी काटकर हटा दिया गया था। किडनी निकालने का आरोप बेबुनियाद है।

Hindi News / Crime / निजी नर्सिंग होम में यूट्रस का ऑपरेशन कराने आई महिला की निकाल ली दोनों किडनी, सच सामने आते परिजनों के उड़े होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.