चार्जशीट फाइल करने में हो रही देरी पर चिंता
आपको बता दें कि जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर केरल की नन से रेप का आरोप लगा है। उनके खिलाफ चार नन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। अब इन चारों ने कोट्टायम के एसपी से मुलाकात कर चार्जशीट दायर करने में हो रही देरी के बारे में बातचीत की।
नन पर ऐक्शन लेने की आईं थी खबर
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में आरोपी बिशप के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सिस्टर लूसी कलप्पुरा पर ऐक्शन लिए जाने की खबरें आईं थी। लिया जा रहा है। उन्हें अपना व्यवहार और विचार बदलने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर ऐसा नहीं हुए तो उन्हें कॉन्ग्रिगेशन से निकाला भी जा सकता है। इससे पहले जनवरी में भी उन्हें फ्रैंसिसकन क्लैरिस्ट कॉन्ग्रिगेशन से निकाले जाने की चेतावनी के लिए नोटिस भेजा गया था।
आपको बता दें कि 54 साल के रोमन कैथोलिक डायोसिस के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच कई बार रेप और अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोप लगा+या था।