पंजाब: सुखबीर सिंह बादल हिरासत में, सिख इतिहास से छेड़छाड़ के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
तेज प्रताप-ऐश्वर्या विवाद से अलग हुए तेजस्वी, राजनीतिक करियर पर लगा रहे पूरा ध्यान
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में नियंतत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास तेज हो गए हैं। ऐसे में भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों के डट कर मुकाबला कर रहे हैं। भारतीय जवान आतंकियों और पाक आर्मी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन द्वारा किए जा रहे घुसपैठ के सारे प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार बाकूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।