क्राइम

कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया खूंखार आतंकी, स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद

कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकवादी
क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी कर दिया गया बंद

Jun 12, 2019 / 01:46 pm

Mohit sharma

कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया खूंखार आतंकी, स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर के वदूरा पईन गांव में मंगलवार दोपहर घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

मौसम विभाग की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी बरकरार

 

https://twitter.com/ANI/status/1138607597630644224?ref_src=twsrc%5Etfw

लोकसभा चुनाव 2019 में 15 पार्टियों को नोटा से भी कम मिले वोट, ये दल भी हैं शामिल

नाकाबंदी कर आतंकियों का घेराव

पुलिस के अनुसार यह सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर आतंकियों का घेराव किया, तभी उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और हथियारों व गोला-बारूद के साथ उसका शव बरामद हुआ है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की सटीक पहचान और वह किस समूह से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है।

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत, नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इनकार

 

 

नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल और प्रियंका की हिदायत, अनावश्यक बयानबाजी से पार्टी का नुकसान
लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह

पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर सोपोर प्रखंड में आज सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड तो पसीना-पसीना हुई दिल्ली, अभी सूरज ऐसे ही कहर बरपाएगा

 

kashmir

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए अपील

संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान शहीद

इससे पहले मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार यह घटना सोमवार को शाम 5 बजे हुई। आनंद ने कहा कि इस घटना में लांस नायक मोहम्मद जावेद (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। वह बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर

kashmir

शारदा घोटाला: सीबीआई के सामने पेश हुए कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को अंसार गजावतुल हिंद (एजीएच) संगठन से जुड़े दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के अवनीरा गांव में मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव उनके हथियारों के साथ बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शोपियां के शकीर अहमद और कुलगाम जिले के सयार भट के रूप में की गई है, दोनों ही एजीएच संगठन से जुड़े थे। इस साल 24 मई को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा एजीएच संगठन के प्रमुख जाकिर मूसा को मार गिराया गया था।

Hindi News / Crime / कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया खूंखार आतंकी, स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.