शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को मार गिराया है।जबकि सोपोर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हुए है। यहां वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने सैन्य अभियान चलाते हुए आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला, SHO समेत 2 पुलिसकर्मी जख्मी
घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया
श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के कलंतरा इलाके में सैन्य अभियान चलाया गया, जिसमें 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया। उनके अनुसार अभियान में घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों को बादामीबाग कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक में 4 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी
होली के दिन ग्रेनेड से हमला
जानकारी के अनुसार बारामूला में आतंकियों ने होली के दिन ग्रेनेड से हमला किया। यह हमला उस समय हुआ जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जबकि थोड़ी देर बाद ही आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया।