क्राइम

कश्मीर: एलओसी पर पाक सैनिकों ने बनाया भारतीय चौकियों को निशाना, दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी जवानों के बीच बुधवार को भारी गोलीबारी हुई।

Oct 31, 2018 / 06:33 pm

Mohit sharma

कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर पाक सैनिकों ने बनाया भारतीय चौकियों को निशाना, दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। दुनिया भर में आतंक संगठनों के पोषण करने को लेकर बदनाम पाकिस्तान ने कश्मीर में एकबार फिर ओछी हरकत कर दिखाई है। यहां जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी जवानों के बीच बुधवार को भारी गोलीबारी हुई। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने तंगधार और केरन सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, जिसके बाद भारतीय चौकियों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच दोनों जगहों पर भारी गोलीबारी करीब 15 मिनटों तक चलती रही। भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है।

बिहार: ट्रेनी महिला कांस्टेबल के साथ बंद कमरे में अश्लील हरकत करता था इंस्पेक्टर, निलंबित

1987 बैच के आईपीएस के अधिकारी

वहीं, जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बुधवार को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक के रूप में दिलबाग सिंह के नाम की पुष्टि कर दी। सिंह, 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। उनकी पुष्टि को मंजूरी की जरूरत थी, जिसके कारण उन्हें छह सितंबर को अंतरिम महानिदेशक नियुक्त किया गया था। जम्मू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई राज्य प्रशासनिक परिषद की एक बैठक के दौरान सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का एफटीआईआई के चेयरमैन पद से इस्तीफा, यह बताया कारण

मंगलवार को हो गए थे आठ सैनिक घायल

आपको बता दें कि कुपवाड़ा जिले में दुर्घटनावश हुए एक विस्फोट में मंगलवार को आठ सैनिक घायल हो गए थे। घायलों में एक मेजर भी शामिल है। यह विस्फोट रजवार इलाके में हुआ। हादसा उस समय हुआ जब अधिकारी जवानों को जंगली इलाके में प्रशिक्षित कर रहे थे और इसी दौरान ग्रेनेड फट गया। इससे पहले की कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि मेजर की अगुवाई में राष्ट्रीय राइफल्स की टीम जचाल्दारा के जगंली क्षेत्र से गुजर रही थी, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ।

Hindi News / Crime / कश्मीर: एलओसी पर पाक सैनिकों ने बनाया भारतीय चौकियों को निशाना, दिया मुंहतोड़ जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.