क्राइम

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ और कृष्णाघाटी में की गोलीबारी

आतंकवाद को लेकर बैकफुट पर आया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा
आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही PAK जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की फिराक में जुटा है
पाकिस्तान ने कश्मीर के मेंढर, कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

Dec 22, 2019 / 01:07 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर बैकफुट पर आया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है।

आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की फिराक में जुटा है। ताजा मामला कश्मीर के मेंढर, कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों से जुड़ा है।

यहां पाकिस्तान ने शनिवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, भारतीय जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

हालांकि इस गोलीबारी में अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

महाराष्ट्र: शिवसेना के निशाने पर कांग्रेस, याद दिलाया वीर सावरकर का बलिदान

 

https://twitter.com/ANI/status/1208615622528995328?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि इससे तीन दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी।

इस पर भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई थी। यह जानकारी सेना ने दी।

सेना के बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने पुंछ के मानकोटे क्षेत्र में छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे। इस पर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिए।

CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी— एनआरसी और एनपीआर को बताया काला कानून

 

CAA के समर्थन में उतरा 1100 बुद्धिजीवियों का धड़ा, सरकार और संसद को दी बधाई

गौरतलब है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देनी वाले आर्टिकल 370 और 35ए के हटाने जाने से बौखलाया हुआ है।

यही वजह है कि पाकिस्तान घुसपैठ और सीमा पर गोलीबारी के माध्यम से जम्मू—कश्मीर को अशांत कर विश्व बिरादरी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है।

लेकिन भारत हर बार उसकी इन नापाक मंसूबों को नाकाम कर देता है।

Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ और कृष्णाघाटी में की गोलीबारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.