वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हमले के आरोपी 20 वर्षीय फरहान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुई शिवसेना, संसद में निभाएगी विपक्ष की भूमिका
मैसूर के पुलिस कमिश्नर टी बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में विधायक तनवीर सेत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी गर्दन के पास गंभीर चोटे आई है।
हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन चल रहा है। इस घटना ने विधायक के समर्थकों में भारी रोष है। यहां तक कि गुस्साए समर्थकों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
हालांकि इस बीच पहुंची पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर उसको हिरासत में ले लिया।
महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बोले संजय राउत- इस बार CM शिवसेना का ही होगा
महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख
वहीं, इससे पहले ऐसी घटना केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत के साथ हुई थी। उन पर भी जानलेवा हमला किया गया था।
विधायक मनोज रावत पर अगस्तमुनि में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया था।