ट्रेन में सफर का इरादा तो हो जाओ अपडेट, दो दर्जन ट्रेन हुईं रद्द, कई का रूट चेंज
एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने दावा किया है कि उसके पास मौजूद वीडियो में पुलिस कप्तान राधिका अपने सरकार आवास पर पुलिसकर्मियों से कपड़े धुलवाने व पेड़-पौधों में पानी डलवाने का काम कर रही है। वहीं इस विडियो को लेकर एसपी राधिका ने अपने बयान में कहा है कि वह किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं करती, बल्कि पुलिसकर्मी खुद अपनी इच्छा से इन कामों को करते हैं। उन्होंने इस बात को खारिज किया है कि यह काम पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा सौंपे जाते हैं। सूत्रों की मानें तो मंड्या पुलिस कप्तान के आवास पर 18 पुलिसकर्मी घर से जुड़े काम करते हैं। यही नहीं 3 पुलिस ड्राइवरों को तो घर के सदस्यों को घुमाने के लिए तैनात किया गया है।
मेजर हांडा ने जरूरी बात करने के लिए बुलाया था शैलजा को, बोला- बस ‘अंतिम मुलाकात’
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस कप्तान सरकारी आवास पर सहायक के रूप में अधिकतम तीन पुलिसर्मियों को ही रख सकता है। पुलिस अधिकारी के अनुसार यदि आवास पर काम अधिक है तो इसके अलग से प्राइवेट स्टॉफ रखा जा सकता है।