नई दिल्ली। टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आ गई। लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है, दिल का आकार बढ़ा हुआ है, रिपोर्ट में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा गया है कि अक्षय के शरीर में कोई आतंरिक या बाहरी चोट नहीं मिली है। झाबुआ पुलिस ने मृत पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को दाहोद पुलिस ने मेघनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है, जो इस रिपोर्ट को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपेगी।गौरतलब है कि अक्षय सिंह व्यापमं घोटाले से जुड़ी खबर की रिपोर्टिग करने मप्र के झाबुआ गए थे। जहां उनकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम गुजरात के दाहोद के एक अस्पताल में किया गया था ।