दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जेएनयू हिंसा को लेकर पुलिस के पास तीन शिकायतें आई हैं। इनमें पहली एफआईआर दर्ज हो गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमें JNU की हिंसा पर कई शिकायतें मिली हैं जिनपर हम जांच शुरू करेंगे। जल्द ही इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी।
दिल्ली पुलिस की सीपी शालिनी सिंह की अगुवाई में क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी। इस टीम में 4 इंस्पेक्टर और दो एसीपी शामिल रहेंगे।