क्राइम

Jnu Violence: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की JNU हिंसा पर FIR, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

देर रात नकाबपोशों ने बोला था हमला
हमले में 28 से अधिक लोग घायल
हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Jan 06, 2020 / 01:14 pm

Dhirendra

JNU Protest

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बवाल जारी है। रविवार देर रात को जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ हमला किया। इस हमले में 28 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली FIR दर्ज कर ली है।

दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जो वीडियो सामने आए हैं उनमें कुछ की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें भी की जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक अभी तक कुल 23 लोग घायल हैं उन्हें एम्स से रिलीज किया जा चुका है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जेएनयू हिंसा को लेकर पुलिस के पास तीन शिकायतें आई हैं। इनमें पहली एफआईआर दर्ज हो गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमें JNU की हिंसा पर कई शिकायतें मिली हैं जिनपर हम जांच शुरू करेंगे। जल्द ही इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी।
दिल्ली पुलिस की सीपी शालिनी सिंह की अगुवाई में क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी। इस टीम में 4 इंस्पेक्टर और दो एसीपी शामिल रहेंगे।

Hindi News / Crime / Jnu Violence: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की JNU हिंसा पर FIR, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.