Patrika .com/crime-news/the-prisoner-of-life-imprisonment-was-arrested-by-the-police-2-3022511″>
4 कातिलों की तस्वीर जारी
शुजात बुखारी की हत्या करनवाले चारों आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने उनकी तस्वीर भी जारी की है। आईजीपी एसपी पाणि ने सुजात गुल, आजाद अहमद मलिक, मुजफ्फर अहमद भट और नावेद जट की फोटो भी जारी किए। उन्होंने बताया कि सुजात गुल पाकिस्तान का रहने वाला है। लश्कर का जिला कमांडर अनंतनाग आजाद अहमद मलिक , मुजफ्फर अहमद भट और नावेद जाट लश्कर का आतंकी है। पुलिस के मुताबिक नावेट जाट लश्कर इस साल छह फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से पुलिस हिरासत से भाग निकला
यह भी पढ़ें
2 साल से फरार गब्बर शादी में कर रहा था डांस, पुलिस ने दबोचा4 कातिलों की तस्वीर जारी
शुजात बुखारी की हत्या करनवाले चारों आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने उनकी तस्वीर भी जारी की है। आईजीपी एसपी पाणि ने सुजात गुल, आजाद अहमद मलिक, मुजफ्फर अहमद भट और नावेद जट की फोटो भी जारी किए। उन्होंने बताया कि सुजात गुल पाकिस्तान का रहने वाला है। लश्कर का जिला कमांडर अनंतनाग आजाद अहमद मलिक , मुजफ्फर अहमद भट और नावेद जाट लश्कर का आतंकी है। पुलिस के मुताबिक नावेट जाट लश्कर इस साल छह फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से पुलिस हिरासत से भाग निकला
‘क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन से आग की लपटों में निकला शख्स’, देखें हादसे की तस्वीरें
नावेद टॉप 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल नावेद भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी है। कश्मीर में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था। पाकिस्तान के बोरेवाला इलाके का रहने वाला नावेद रिटायर्ड आर्मी ड्राइवर का बेटा है और जमात-उद-दावा के मदरसे से ट्रेनिंग ले चुका है। वह उसे 26 अगस्त 2014 को गिरफ्तार किया गया था। नावेद टॉप 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल है। 14 जून को बुखारी की हत्या बता दें कि 14 जून को अंग्रेजी दैनिक ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक बुखारी की उनके प्रेस एंक्लेव कार्यालय से बाहर आतंकियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कार्यालय से निकलकर गाड़ी में बैठ रहे थे। उनके दो सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए थे। पुलिस ने इससे पहले एक स्थानीय नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो बुखारी के गार्ड की पिस्तौल और पत्रकार के दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। सूत्र ने कहा, “वह नशे का आदी मालूम पड़ रहा है। वह अभी भी हमारी हिरासत में हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि बुखारी की हत्या की आतंकी साजिश का हिस्सा है।”पुलिस ने एक ब्लॉगर की भी पहचान की है, जिसने बुखारी के खिलाफ द्वेषपूर्ण पोस्ट डाले थे। सूत्र ने कहा, “वह एक कश्मीरी आतंकी है और फिलहाल पाकिस्तान में है, जहां से वह ब्लॉग चला रहा है।