बेटे का इलाज कराने गए थे जुंगेरा
पुलिस के अनुसार प्रार्थी महेंद्र प्रताप मौर्य निवासी दल्लीराजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके लड़के रविंद्र का नवरात्रि के समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है। इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं होने पर 8 नवंबर को शाम 7:30 बजे उसे इलाज कराने परिवार सहित जुंगेरा के मीरा दतार मजार लेकर गए। रात्रि में घर की लाइट जलाने पड़ोस में रहने वाली सावित्री यादव को बाहर की चाबी देकर गए थे। दरवाजे के ताले को तोड़ने का प्रयास किया
9 नवंबर व 10 नवंबर को दिन में प्रार्थी अपना घर देखने आया था। घर सुरक्षित था। 12 नवंबर को सुबह 8 बजे प्रार्थी मीरा दतार मजार जुंगेरा में था, उसी समय पड़ोसी सावित्री यादव ने फोन कर बताया कि घर के सामने का ताला तोडऩे का प्रयास किया है। दरवाजा खुला नहीं है, बताने पर प्रार्थी जुंगेरा से राजहरा 11 बजे पहुंचा। घर के सामने का दरवाजे के लॉक से छेड़छाड की, जो खुला नहीं था।
दंतैल हाथियों ने चार साल में 441 हेक्टेयर की फसल को पहुंचाया नुकसान
कमरे के ऊपर की शीट तोड़कर भीतर घुसे
प्रार्थी ने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो कमरा के ऊपर की शीट को तोड़ दिया और कमरा में पेटी के अंदर से सोने चांदी के जेवरात का डिब्बा, पेटी का सामान बिखरा था। सोना-चांदी का रखने का डिब्बा एवं पर्स वहीं पर खाली पड़ा था। पेटी में रखे सोने का हार 19 ग्राम कीमती एक लाख दस हजार रुपए, मंगलसूत्र 12 ग्राम 52 हजार रुपए, सोने की चैन 11 ग्राम कीमती 40 हजार रुपए, बिंदिया 3 ग्राम कीमती 15 हजार रुपए, सोना का जेंटस अंगूठी 8 ग्राम कीमती 40 हजार रुपए, मंगलसूत्र लॉकेट 4 ग्राम कीमती 15 हजार रुपए, सोने का नथ 2 ग्राम कीमती 13 हजार रुपए, सोने का लटकन एक जोड़ी 6 ग्राम 30 हजार रुपए, सोने का झुमका एक जोड़ी 9 ग्राम कीमती 40 हजार रुपए आदि जेवरात चोरी हो गए। नगदी रकम 3 हजार रुपए सहित 6,23,600 रुपए का सामान नहीं था।
बेटे को किडनैप करने की बात कह कर मांगे 1.30 लाख, किसान दंपती को बेटा स्कूल में पढ़ता मिला
बातों-बातों में प्रार्थी ने आरोपी से ले ली थी पूरी जानकारी
प्रार्थी महेंद्र प्रताप मौर्य की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक सुनील तिर्की थाना प्रभारी राजहरा ने टीम गठित की। नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा की निगरानी कर रही थीं। संदेही उत्तम देशमुख जो दो माह पूर्व ही जेल से रिहा होकर आया है। 11 नवंबर को प्रार्थी से ग्राम जुंगेरा मीरा दतार बाबा मजार मिला था। बातों- बातों में ही प्रार्थी से पूछ लिया कि इलाज के लिए कब तक रुकोगे। प्रार्थी ने कहा कि लगभग एक सप्ताह बताया। संदेही उत्तम देशमुख को थाना लाया गया। उसने प्रार्थी के घर अपने साथी के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की।
आरोपी के घर से जेवरात बरामद किया
आरोपी उत्तम देशमुख चोरी के सोने- चांदी के जेवरात को अपने घर के आलमारी में रखा था। नगदी रकम 15 सौ रुपए खर्च करना बताया। 15 सौ रुपए साथी आरोपी देशमुख यादव को देना बताया। पूरे जेवरात की बरामदगी की गई।