क्राइम

जम्मू-कश्मीर: ईद के मौके पर कई शहरों में पत्थरबाजी, पुलवामा में आतंकियों ने की महिला की हत्या

पुलवामा आतंकियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी
पत्थरबाजों ने आतंकी संगठनों के झंडे भी लहराए
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Jun 05, 2019 / 10:49 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। एक ओर पूरा देश ईद की खुशियां मना रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी और दहशतगर्द नापाक हरकत को अंजाम देने में जुटे हैं। ईद के पावन मौके पर जम्मू-कश्मीर के कई शहरों से पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। श्रीनगर, पुलवामा , कुपवाड़ा, अनंतनाग और सोपोर में पत्थरबाजों ने जमकर पत्थरबाजी की है। सोपोर में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। पत्थरबाजों ने आतंकी संगठनों के झंडे भी लहराए हैं। साथ ही पुलवामा में आतंकियों ने एक महिला की हत्या कर दी है। घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल भी हो गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते ही आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि 2019 में मार्च तक पत्थरबाजी की 53 घटनाएं हुई हैं।

पश्चिम बंगाल: दमदम में टीएमसी नेता की हत्या, बर्दवान में झड़प के बाद आगजनी

https://twitter.com/ANI/status/1136141375496433664?ref_src=twsrc%5Etfw
तीन साल में करीब 5 हजार पत्थरबाजी की घटनाएं

2015 से लेकर 2017 तक 4799 पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। वहीं 2019 में मार्च तक पत्थरबाजी की 53 घटनाएं हुईं। यानी एक दिन में जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की पांच घटनाएं हुईं। वहीं 9730 पत्थरबाजों से केस वापस लिए गए। जबकि आतंकी वारदात में 15 हजार नागरिक मारे गए।

देश भर में मनाया जा रहा ईद—उल—फितर का त्योहार, दुनिया में ऐसे हुई थी ईद की शुरुआत

घटना काकापोरा के नारबल गांव की

जानकारी के अनुसार घटना काकापोरा के नारबल गांव की बताई जा रही है। यहां आतंकवादियों ने बुधवार सुबह नगेना बानो नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल युवक की पहचान मोहम्मद सुल्तान के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन

 

लोकसभा चुनाव में हार के बाद TDP नेता दिवाकर रेड्डी ने छोड़ी राजनीति

आतंकियों ने पति की भी ले ली जान

आपको बता दें कि मृतका नगेना जान के पति मोहम्मद यूसुफ लोन की भी हत्या आतंकियों ने की थी। 19 मई, 2017 को आतंकियों ने युसूफ लोन को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस के अनुसार आतंकी नगेना के घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोली लगने से नगेना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकों डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बिहार: खगड़िया में बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

Jammu-Kashmi

केरल में जानलेवा निपाह वायरस की पहचान, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव

श्रीनगर में एक शख्स को मारी गोली

इससे पहले सोमवार रात को श्रीनगर में आतंकियों ने एक स्थानीय युवक को गोली मार दी थी। यह घटना श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खुनमोह में घटी थी। आतंकियों ने समीर अहमद नाम के युवक को गोली मार दी। घटना के समय युवक नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञान युवकों ने उनको रोक कर गोलियां बरसा दींं।

भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटी सुखाई विमान

 

Jammu-Kashmi
 

मीरवाइज की अपील

वहीं श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज के बाद वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा क? कश्मीर र मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को आमने-सामने बैठकर बात करने की जरूरत है। मीरवाइज उमर ने कहा कि हमारे लोगों ने बड़े बलिदान दिए हैं और जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक वार्ता नहीं करते, यह समस्या जारी रहेगी।

 

Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीर: ईद के मौके पर कई शहरों में पत्थरबाजी, पुलवामा में आतंकियों ने की महिला की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.