क्राइम

कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक और 2 घुसपैठियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की दुहाई देने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा
जम्मू और कश्मीर में सीमा से सटे तीन इलाकों में पाक सेना यहां अचानक गोलीबारी शुरू कर दी
सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके दो सैनिकों और तीन घुसपैठियों को मार गिराया

Dec 17, 2019 / 12:39 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की दुहाई देने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तार सीमा पर रह-रह कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

ताजा मामला जम्मू और कश्मीर में सीमा से सटे तीन इलाकों का है। पाक सेना यहां अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।

वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके दो सैनिकों और तीन घुसपैठियों को मार गिराया। जबकि चार सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट आज जामिया, अलीगढ़ विरोध प्रदर्शनों पर करेगा सुनवाई

 

पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से रात भर गोलीबारी होती रही।

इसके अलावा राजौरी के केरी सेक्टर में पाक सेना फायरिंग की। यहां सुंदरबनी और नौशेरा में पाक सेना ने पूरी रात गोलीबारी की।

सीमा पर हुई इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवाब शहीद हो गया, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बिहार: मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

 

d.png

जामिया हिंसा के बाद अब कन्हैया कुमार ने सरकार को घेरा, बोले— नहीं चाहिए सावरकर के सपनों का भारत

आपको बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को पाकिस्तानी सेना के करीब पांच से छह जवान नियंत्रण रेखा (LoC) को पार कर जम्मू एवं कश्मीर में दाखिल हुए थे। उन्होंने भारतीय सेना की चौकी पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, 2019 में सितंबर महीने तक पाकिस्तान सेना ने दो हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 21 भारतीय मारे जा चुके हैं।

Hindi News / Crime / कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक और 2 घुसपैठियों को किया ढेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.