आतंकी साजिश नाकाम जानकारी के मुताबिक, घाटी के बारमूला-श्रीनगर हाइवे ( Baramulla Srinagar Highway ) पर आतंकियों ने भारतीय सेना ( Indian Army ) पर हमला करने के लिए IED लगाया था। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के काफिले को नुकसान पहुंचाने की तैयारी थी। लेकिन, सुरक्षाबलों ने समय रहते इसे नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई और कुछ दूर तक वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई। इलाके में काफी संख्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आतंकियों ने कहीं और IED तो नहीं लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह IED बारामूला जिले के टप्पन इलाके ( Tuppen ) में लगाया गया था। बताया जा रहा है कि यहां हर दिन सुबह सेना का काफिला गुजरता है। लिहाजा, आतंकियों ने बडी़ साजिश को अंजाम देने की तैयारी की थी।
घाटी में आतंकियों का सफाया इधर, IED का पता लगते ही हाइवे (Highway) को बंद कर दिया गया । वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। तुरंत बम स्क्वायड टीम ( Bomb Squad ) को बुलाया गया। इसके बाद कुछ दूर ले जाकर कड़ी मशक्कत के बाद IED को नष्ट कर दिया गया। IED को नष्ट करते वक्त धमाका काफी जोरादार हुआ था। इलाके में तनाव का माहौल भी कायम हो गया। लेकिन, गनीमत ये रही कि समय रहते IED को ढूंढ लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, खुफिया जानकारी के बाद सेना (Indain Army Alert) को भी अलर्ट कर दिया गया। एक तो पांच अगस्त को आर्टिकल 370 (Article 370) हटने की बरसी पूरी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर 15 अगस्त भी आ रहा है। लिहाजा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, श्रीनगर (Srinagar) में दो दिनों का कर्फ्यू (Curfew) भी लगाया गया है। यहां आपको बता दें कि पिछले कुछ समय आतंकी लगातार वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। लेकिन, सुरक्षाबलों के द्वारा सभी नापका मंसूबों को खत्म कर दिया जा रहा है। महज लॉकडाउन (India Lockdown) में 100 से ज्यादा आतंकियों का घाटी में सफाया हो चुका है।