क्राइम

Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के लावेपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया है

Mar 25, 2021 / 04:56 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां श्रीनगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने पांच अफसरों को हटाया

No data to display.

COVID-19: महाराष्ट्र में फिर मिले कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 132 की मौत

हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रह-रह कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है। देश अभी तक पुलवामा हमले के दर्द से उबर नहीं पाया है। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हालांकि भारत ने अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था।

Hindi News / Crime / Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.