क्राइम

कोरोना महामारी में भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बारामुला में LoC पर की गोलीबारी

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला ( Baramulla ) में सीजफायर का किया उल्लंघन
भारतीय जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पाक सेना ( PAK Army ) का करारा जवाब दिया

May 01, 2020 / 04:51 pm

Mohit sharma

कोरोना महामारी में भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बारामुला में LoC पर की गोलीबारी

नई दिल्ली। एक ओर जहां पूरी दुनिया पर कोरोना महामारी ( corona pandemic ) का संकट छाया है, वहीं पाकिस्तान ( Pakistan ) अभी भी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला ( Baramulla ) में सीजफायर का उल्लंघन ( ceasefire violation ) किया है। वहीं, भारतीय जवानों ( Indian Army ) ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पाक सेना का करारा जवाब दिया है।

हालांकि दोनों तरफ से हुई इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

कमर में बंद मिली कोरोना डॉक्टर की डेड बॉडी, पुलिस ने जताया आत्महत्या का शक

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने बारामुला में नियंत्रण रेखा पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले दो दिन पूर्व ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर अकारण गोलीबारी की और सीजफायर का उल्लंघन किया था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी थी। कर्नल देवेंद्र आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ जिले में शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में मोर्टार के साथ गोलाबारी की और अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया।

Coronavirus: मोदी सरकार ने निकाला खजाने और रोजगार में फिर से जान भरने का का फार्मूला

a2.png
आखिर राहुल गांधी ने क्यों किया RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का इंटरव्यू?

पाकिस्तान ने सोमवार को भी मानकोटो सेक्टर में गोलाबारी कर पुंछ जिले में द्विपक्षीय युद्धविराम का उल्लंघन किया था।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा 614 पहुंच गया है। यहां 216 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 8 की मौत हुई है ।

Hindi News / Crime / कोरोना महामारी में भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बारामुला में LoC पर की गोलीबारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.