जम्मू—कश्मीर: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पुलवामा से जैश कमांडर का भाई गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, टीम की अगुवाई डीआईजी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं और इन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। एजेंसी द्वारा ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद, एनआईए के अधिकार मौजूदा समय में सिंह से जम्मू में पूछताछ कर रहे हैं। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा शुरुआती जांच के बाद मामले को एनआईए को सौंप दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, बाबू, अहमद और मीर की जम्मू पहुंचने के बाद पाकिस्तान जाने की योजना थी।
NRC के खिलाफ उद्धव ठाकरे, बोले- महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा यह कानून
सिंह श्रीनगर में जम्मू एवं कश्मीर के अपहरण-विरोधी विंग में शामिल थे और उन सुरक्षा स्टॉफ में शामिल थे, जिन्होंने बीते माह कश्मीर में विदेशी राजदूतों की आगवानी की थी, जिसमें अमेरिका के राजदूत भी शामिल थे।