रविवार को हिजबुल के टॉप कमांडर सहित 5 आतंकी हुए थे ढेर बता दें कि एक दिन पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत 5 आतंकवादी रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबन इलाके में तलाशी अभियान के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने खोजी दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए।
Border Dispute : भारत-चीन सैन्य कमांडरों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत, शांति से मसला सुझलाने पर बनी सहमति जम्मू-कश्मीर पुसिल ने बताया कि बताया कि मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन ( Hizbul Mujahiddin ) के सदस्य थे और उनमें से एक शीर्ष कमांडर था। प्रवक्ता ने बताया कि यदि इनके परिवार का कोई सदस्य दावा करता है तो वह शिनाख्त के लिए आ सकते हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई।
अमित शाह की वर्चुअल रैली का राबड़ी देवी ने किया विरोध, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बजाई थाली दो दिन पहले आतंकियों ने युवक की ली थी जान इससे भी पहले बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अश्फाक अहमद नजर के उत्तरी कश्मीर के बोमई इलाके के आदिपुरा में स्थित घर पर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमले में नजर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस इस मामले में हत्यारों की तलाश में जुटी है।