क्राइम

Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंकियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ब्राजलू-जागीर इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता जावेद अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी। जावेद अहमद डार पिछले तीन वर्षों से होमशालीबाग निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रभारी थे।

Aug 17, 2021 / 06:25 pm

Anil Kumar

Jammu And Kashmir: BJP leader Javeed Ahmad Dar Shot Dead by Terrorists In Kulgam

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए आतंकी बीते कुछ दिनों से किसी बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं। अब एक बार फिर से आतंकियों ने भाजपा के एक बड़े नेता को निशाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार (17 अगस्त) को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ब्राजलू-जागीर इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता की पहचान जावेद अहमद डार के रूप में हुई है। वह पिछले तीन वर्षों से होमशालीबाग निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रभारी थे।

यह भी पढ़ें
-

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, BJP नेता और पत्नी की गोली मारकर हत्या

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता को उनके घर के बाहर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, कश्मीर भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख मंजूर अहमद ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, “भाजपा कुलगाम में होमशालिबाग के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष जावीद अहमद डार की आतंकवादियों द्वारा हत्या की निंदा करती है।”

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर शुरू की तलाशी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इससे पहले पिछले हफ्ते, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और एक सरपंच और उनकी पत्नी जवीरा बानो की जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक पर कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें
-

Jammu Kashmir: पुलावामा में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मार कर की हत्या, दोस्त की बेटी भी जख्मी

भाजपा महासचिव तरुण चुग ने हत्या की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया। जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी तरुण चुग ने एक बयान में कहा “पाकिस्तान के ISI समर्थित आतंकवादी हताश महसूस कर रहे हैं और केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बिगाड़ने के लिए भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों का एक कायराना कृत्य है जो पार्टी के लिए काम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के दृढ़ संकल्प की पुष्टि करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सपने को साकार करने में मदद करेगा।

Hindi News / Crime / Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंकियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.