कोरोना महामारी के बीच ‘Cyclone Tauktae’ ने बढ़ाई PM मोदी की चिंता, उद्धव ठाकरे से से पूछी यह बात
दिल्ली पुलिस ने जान मोहम्मद केे पास से कुछ चीजें बरामद की हैं, जिनसे साफ संकेत मिलता है कि वह हिंदू पुजारी का वेश बनाकर डासना स्थित देवी मंदिर के पुजारी स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या करना चाहता था। आपको बता दें कि नरसिंहानंद वो ही जिन्होंने हाल ही में इस्लाम धर्म के पैंगबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भगवा रंग का कुर्ता, सफेद पायजामा, कलावा, चंदन और कुमकुम बरामद हुए हैं। इसके साथ ही तीस बोर का पिस्टल, दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस भी आरोपी के पास से मिले हैं। पुलिस पूछताछ में डार ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि जैश ने उसको पुजारी की हत्या के लिए यहां भेजा था।
Plasma Therapy नहीं कोरोना के इलाज में कारगर, गाइडलाइन से हटा सकती है सरकार
जानकारी के अनुसार पुलवामा निवासी मोहम्मद डार पिछले साल जैश आतंकी आबिद केे संपर्क में आया था। जबकि इससे पहले वो बढ़ई का काम करता था। आबिद जोकि पीओके में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था, ने ही उसको जैश से जुडऩे को प्रेरित किया था। आबिद ने 2 अप्रैल 2021 को अनंतनाग में डार से मुलाकात कर उसको नरसिंहानंद स्वामी की हत्या का काम सौंपा था। आबिद ने ही डार को हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया था। यही नहीं, पुजारी की हत्या के ऐवज में डार को बड़ी रकम देने का लालच भी दिया गया था। जिसके चलते डार को 6500 रुपए पेशगी और दिल्ली के लिए 35 हजार रुपए दिए थे।